केजरीवाल में हिम्मत हो तो सलमान के खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखायें

Uncategorized

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि यदि उनमें हिम्मत हो तो सलमान के खिलाफ चुनाव लड़ें।

विदेश मंत्री के प्रतिनिधि आदिल कामरान के फतेहगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता में पूर्व विधायक तथा जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर लुईस खुर्शीद ने कहा कि फर्रुखाबाद सलमान के साथ है। लुईस ने कहा कि पीछे से बंदूक चलाने वाले चाहे पूर्व सांसद संतोष भारतीय हों या अरविंद केजरीवाल, अगर हिम्‍मत है तो सलमान के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आम आदमी की बात तो करते हैं, लेकिन आम आदमी से मिलते नहीं। फर्रुखाबाद में रास्ता बदलकर आये और और चले गए, आज उनके समर्थन में गला फाड़ने वाले उनके नाम पर मुंह छिपाते फिर रहे हैं।

लुईस खुर्शीद ने कहा कि केजरीवाल द्वारा फैलायी कई कंट्रोवर्सी में फर्रुखाबाद की जनता ने सलमान का साथ दिया। उन्हें विदेश मंत्री का नया ओहदा मिला। कैबिनेट में 5वां नंबर मिला। इन सबके लिए फर्रुखाबाद की जनता से मिलकर शुक्रिया अदा करने को सलमान खुर्शीद 8 दिसंबर को आ रहे हैं। वह दो दिन तक रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफताब हुसैन व प्रतिनिधि फरीद चुगताई सहित कई नेताओं से विचार-विमर्श किया। हर बूथ पर 10 यूथ योजना के लिए प्रपत्र वितरित किए।

लुईस खुर्शीद ने भड़ौसा, जरारी, ईसापुर, शरफाबाद आदि गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने 8 दिसंबर को सलमान खुर्शीद के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस नेताओं को सुझाव दिया कि ऐसे स्थल चुनें जहां कई गांवों के लोग एकत्रित हो सकें। लुईस खुर्शीद कांग्रेसी नेता मृत्युंजय शर्मा के आवास पर भी गयीं।