FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर में एक नवविवाहिता ने पति द्वारा मायके न भेजने व दिल्ली ले जाने से मना करने पर फांसी लगा ली। रात दो बजे विवाहिता की मेजर एस डी सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
रशीदपुर निवासी संजय जाटव की 14 मई 2013 को राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपुर से जगमोहन की पुत्री राजकुमारी के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही संजय संजय दिल्ली में रहकर बेकरी में काम करता था। नवविवाहित पत्नी ससुरालीजनों के साथ रह रही थी। दीपावली पर संजय अपने घर आया तो उसने पत्नी राजकुमारी को भैया दूज पर जाने से मना कर दिया। जिसके बाद पत्नी ने जिद की कि उसे दिल्ली अपने साथ ले चले। लेकिन संजय ने साफ मना कर दिया। जिसको लेकर पति पत्नी में आपस में झगड़ा हो गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बुधवार को शाम पांच बजे घर के कमरे में अंदर से बंद करके राजकुमारी लटक गयी। जब संजय की छोटी बहन मीना घर के अंदर कुर्सी लेने गयी तो कमरा बंद देख परिजनों को बुलाया। मोहल्ले के ही इन्द्रीश उर्फ दरोगा ने उसे नीचे उतारा। परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। लोहिया अस्पताल से उसे मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। रात लगभग दो बजे राजकुमारी की मौत हो गयी।
राजकुमारी के पिता राजेपुर थाना क्षेत्र के चकरपुर निवासी जगमोहन व मां मायादेवी भी अस्पताल पहुंच गये। पुलिस को सूचना दी गयी। जिस पर सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बीबीगंज चौकी इंचार्ज ज्ञानप्रकाश ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृतिका राजकुमारी के पति संजय, ससुर दर्दपाल, सास रामप्यारी सहित संजय के दो भाई दिनेश व राजीव को उत्पीड़न के आरोप में हिरासत में ले लिया।