कई बार दबंगों से पिटी महिला पुलिसिया कार्यवाही से महरूम

Uncategorized

FARRUKHABAD : दबंगों का खौफ इस कदर हावी है कि पुलिस अब पीड़ित के कई बार गुहार लगाने पर भी पीड़ित की शिकायत नहीं सुनती। चाहे वह महिला ही क्यों न हो। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लेन निवासी दबंगों से पीड़ित महिला ऐसे ही कई बार पुलिस का दरबाजा खटखटा चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई खास कार्यवाही नहीं की है। laxmi devi

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के तलैया लेन निवासी महिला लक्ष्मी देवी पत्नी सुभाष ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि उसके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग लोग उसके द्वारा घर में पूजा इत्यादि करने पर उसमें मीट आदि फेंक देते हैं। जिससे पूजा अपवित्र हो जाती है। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। ऐसा पड़ोसी दबंग कई बार कर चुके हैं। शिकायत कोतवाली में भी की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पीड़िता ने इससे पूर्व भी कई प्रार्थनापत्र उच्चाधिकारियों को दिये। गुरुवार को पुनः अपर पुलिस अधीक्षक को लक्ष्मीदेवी ने प्रार्थनापत्र दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।