मुजफ्फर नगर दंगों की सीवीआई जांच कराने को अनशन जारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : मुजफ्फर नगर के कबाल कांड दंगों की सीवीआई जांच कराने की मांग को लेकर अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह अपने एक दर्जन सार्थियों व महिलाओं के साथ फतेहगढ़ जिला पूर्ति कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये थे। बुधवार को शुरू किया गया अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। लेकिन कोई भी अधिकारी उन्हें आश्वासन देने तक नहीं आया। BABULAL

अनशन पर बैठे बाबू सिंह की मांग है कि मुजफ्फरपुर कबाल काण्ड दंगों की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करायी जाये। निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाये। दंगे में किसानों के हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। हडौली गांव की महिला आंदोलन कारियों को न्याय दिया जाये व अन्य लोगों को मुलाकात करने दी जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाबू सिंह का कहना है कि सीवीआई से जांच करायी जाये जिससे सब कुछ सत्य साबित हो जायेगा। वोट की राजनीति करने वाले नेताओं का मुहं बंद हो जायेगा और हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायों को न्याय मिल जायेगा। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार मुजफ्फर नगर में धारा 144 लागू किये है। इतने लम्बे समय तक धारा 144 लगाया जाना कानून का दुरुपयोग है। सरकार शासन चलाने में विफल है।  इस दौरान धर्मवीर, महावीर, कमला, जगवीर, श्यामा, निर्मला, सुनीता, बाला, बविता, रूवी, मूर्ती आदि मौजूद रहीं।