दुकान से गायब पीतल व तांबे के बर्तन सहित हलवाई हिरासत में

Uncategorized

FARRUKHABAD : बर्तन कारीगर की दुकान से गायब हुए एक बोरी तांबे व पीतल के बर्तनों को पुलिस ने दुकानदार के पड़ोसी हलवाई के घर से बरामद कर लिया। मौके से पुलिस ने हलवाई को भी गिरफ्तार कर लिया।peetal ke bartan

बीते 30 अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी नबाव न्यामत खां निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र लालता सिंह की दुकान से एक बोरी पीतल व तांबे के बर्तन गायब हुए थे। क्योंकि सुरेशचन्द्र धातु के बर्तनों को साफ करने का काम करता है। 30 अक्टूबर को पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा बेबर निवासी व्यापारी हरिओम कुछ बर्तनों को लेकर सुरेशचन्द्र की लोहाई रोड कसरट्टा बाजार स्थित दुकान पर आये थे। जहां सुरेश ने बर्तन साफ करके बोरी में बंद किये और दुकान के बाहर रख दिये।

जिसके बाद बोरी गायब हो गयी। पहले सुरेशचन्द्र गायब बर्तनों को ढूंढते रहे और जब कहीं पता नहीं चला तो कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से तहरीर दी। पुलिस ने निशानदेही पर विनीत मिश्रा पुत्र चैतन्य मिश्रा निवासी लोहाई रोड को हिरासत में ले लिया। उनके पास से बर्तन भी बरामद हुए।

आरोपी विनीत मिश्रा ने बताया कि सुरेशचन्द्र से उसका पुराना विवाद चल रहा है। क्योंकि वह दोनो आपस में पड़ोसी है। सुरेशचन्द्र ने कुछ समय पूर्व उसे जेल भेजने की धमकी दी और खुद भी मौका देखकर घर के अंदर बोरी रख दी और पुलिस को सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस आरोपी विनीत मिश्रा से पूछताछ कर रही है। विनीत मिश्रा सधवाड़ा चौकी के निकट हलवाई का काम करता है।