सपा सरकार में पार्टी कार्यकर्ता तक सुरक्षित नहीं: मुकेश राजपूत

Uncategorized

FARRUKHABAD : उद्योग पति पिक्को बाबू के घर पर बदमाशों के द्वारा हमला किये जाने की बात करते हुए मुकेश राजपूत ने कहा कि बीते पांच माह से अपराध अधिक बढ़ गया है। लूट, हत्या जैसी बारदातें आये दिन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार में उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता सरे बाजार लूटे जा रहे हैं, ऐसे में अंदाजा लगाना मुस्किल नहीं कि कानून व्यवस्था किस हद तक चरमरा चुकी है।MUKESH RAJPUT - DILEEP BHARADWAJ - VIMAL KATIYAR - SATYAPAL SINGH

आईटीआई चौराहा ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर बुलायी गयी पत्रकार वार्ता में बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत ने कहा कि जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले जनता से कहा था कि मेरे पैरों में घुंघुरू बांध दो फिर मेरी चाल देख लो। लेकिन लोकसभा के पूरे पांच साल का समय निकला जा रहा है। जनता ने उनकी चाल और ढाल सब देख ली। सलमान ने जनता को बेबकूफ बनाया है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में सपा सरकार है। लेकिन सपा के पदाधिकारी ही अपराधियों का शिकार हो रहे हैं। बीते दिन सपा के नबावगंज नगर अध्यक्ष को बदमाशों ने लूट लिया था। इस बात को भी मुकेश राजपूत ने अपने मुख्य वक्तव्य में शामिल करते हुए कहा कि सपा का पार्टी कार्यकर्ता क्या करे। जब उसकी ही सरकार में खुद वही लूटा जा रहा है। बीते पांच माह में अपराध चरम पर पहुंच गया है। उद्योग पति पिक्कोबाबू के कमालगंज आवास पर बदमाशों का हमला हुए कई दिन हो गये लेकिन अभी तक उसका खुलासा पुलिस नहीं कर पायी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पार्टी के कानपुर क्षेत्र से क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि सांसद सलमान खुर्शीद ने बीते पांच सालों में जनपद में क्या विकास कार्य कराये, इसका हिसाब उन्हें जनता को देना चाहिए। सलमान खुर्शीद केवल कुछ मुसलमानों के सहारे ही वोट बैंक की हनक दिखा रहे हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार को बने भी डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन जनपद के लिए अभी विकास कार्य के नाम पर क्या किया। जबकि फर्रुखाबाद जिले में यूपी के दो मंत्री और केन्द्र के एक मंत्री रहते हैं। सलमान ने जनता से झूठे वादे किये और जाकिर हुसैन ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन हथिया ली।

सत्यपाल सिंह ने भाजपा नेत्री मिथलेश अग्रवाल व उद्योगपति पिक्कोबाबू के घर पर बदमाशों के हमले के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इस दौरान जिला महामंत्री विमल कटियार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज आदि मौजूद रहे।