‘पंखे’ से आई आफत, नपेंगे शामली के डीएम

Uncategorized

rajendra chaudhryछोटी सी नादानी कह लीजिए या लापरवाही, शामली के डीएम और यूपी सरकार के एक प्रमुख सचिव ने अपने लिए खुद ही गड्ढा खोद लिया है| खबर है कि शामली में आयोजित एक मीटिंग में मौजूद दोनों ही अधिकारियों ने छोटे बच्चों से पंखा क्या हंकवा लिया, इनके लिए आफत खड़ी हो गई है। टीवी चैनलों पर इस खबर चलने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और जेल एवं कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा ‌है कि दोनों ही अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
छोटी सी नादानी कह लीजिए या लापरवाही, शामली के डीएम और यूपी सरकार के एक प्रमुख सचिव ने अपने लिए खुद ही गड्ढा खोद लिया है। खबर है कि शामली में आयोजित एक मीटिंग में मौजूद दोनों ही अधिकारियों ने छोटे बच्चों से पंखा क्या हंकवा लिया, इनके लिए आफत खड़ी हो गई है। टीवी चैनलों पर इस खबर चलने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और जेल एवं कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा ‌है कि दोनों ही अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।