स्वाट टीम का खेल: दरोगा के पुत्र को छोड़ वाहन चोरी में दो युवकों को जेल भेजा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : पुलिस की धाराओं के शिकंजे में जो फंस गया उसे फिर अच्छे अच्छे कानून के तैराक भी नहीं निकाल सकते। पुलिस वैसे तो खुलासे कम ही कर पाती है और जिनमें होता है तो कहीं न कहीं पर उसकी पारदर्शिता में संदेह करना लाजमी है। पुलिस की स्वाट टीम ने तीन दिन पूर्व राजेपुर क्षेत्र से मैजिक संचालक को पकड़कर दरोगा के पुत्र के साथ वाहन चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस का यह खुलासा बिलकुल भी गले नहीं उतरा। पांच को स्वाट टीम ने पकड़कर तीन को क्यों छोड़ दिया। छोड़े गए तीन आरोपियों में एक दरोगा का पुत्र  बताया गया है।DEEPAK

जनपद में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वाट टीम का गठन किया गया। बीते कुछ माह से स्वाट टीम ने कई खुलासे भी किये। कमालगंज थाने में गुरुवार को स्वाट टीम ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया। जिसमें शेखपुर क्रासिंग से दीपक पुत्र राकेश निवासी अमृतपुर, जगत किशोर पुत्र रामकिशोर निवासी रजीपुर थाना कमालगंज के पास से पल्सर संख्या यूपी 32जीडी 2701 व यूपी 84डीएल 1530, डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 14 के आर 0597, मारूती 800 संख्या यूपी 80 डी एच 8498 बरामद की गयी है। जिनको पुलिस ने शेखपुर कमालगंज क्रासिंग से गिरफ्तार करना दिखाया है। दोनो युवकों के खिलाफ अपराध संख्या निल में धारा 411, 413 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी है। आरोपियों के पास बरामद बाइकें झाड़ी में बेचने के लिए रखी गयी दिखायी गयी है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया। लेकिन हकीकत में घटना कुछ और ही वयां कर रही है-BIKES

पुलिस तो पुलिस है उसकी बात को अदालत के बाहर तक तो सभी मानते ही हैं। फिलहाल जेल भेजे गये मैजिक संचालक दीपक पुत्र राकेश पाठक अमृतपुर से फर्रुखाबाद मैजिक चलवाने का काम करता है। तीन दिन पूर्व शाम तकरीबन 6 बजे पुलिस ने उसे उसके ही घर के पास से उठा लिया था। वहीं उसी दिन अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम परतापुर निवासी कानपुर में तैनात दरोगा के एक पुत्र को भी पुलिस ने उठा लिया था। जिसमें से दरोगा के पुत्र को मोटी रकम वसूलने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं रजीपुर क्षेत्र से भी पकड़े गये युवकों में से जगत किशोर पुत्र रामकिशोर को भी जेल भेजा गया। कुल पांच पकड़े गये लोगों में से तीन को बाइज्जत पुलिस ने वरी कर दिया और मैजिक संचालक सहित दो को जेल भेजा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

MAROOTIप्रश्न इस बात का उठता है कि जब अमृतपुर में तीन दिन पूर्व दीपक को ले जाते हुए देखा गया तो फिर दीपक पाठक शेखपुर क्रासिंग के पास कार में कैसे बैठ गया जाकर और फिर बाइकें कहां से आयीं। दो युवकों पर तीन तीन बाइकें और एक कार कहां से आ गयी यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल है।