मतदान की खुशी ने ले ली महिला की जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव मतदान की खुशी में प्रधान समर्थक ने शराब पीकर हंगामा मचाया. इस बात से दुखी महिला ने आग लगाकर जान दे दी. पत्नी की आग बुझाने में पति सतेन्द्र सिंह जाटव बुरी तरह झुलस गया|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मकेरी में बीते दिन पंचायत चुनाव के बोट डाले गए| इसी खुशी में प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अपने ख़ास समर्थकों को शराब की दावत दी| गाँव के रूपलाल जाटव के ३० वर्षीय पुत्र सतेन्द्र ने मुफ्त में मिलने के कारण जमकर शराब पी ली| नशे में हो जाने के कारण वह विरोधी प्रधान पद के प्रत्याशी को गाली देकर हंगामा मचाने लगा|

राजमिस्त्री सतेन्द्र की हरकतों का उसकी २६ वर्षीय पत्नी रीना ने विरोध किया तो सतेन्द्र ने उसकी धुनाई कर दी| इसी बात से गुस्साई रीना ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली| पत्नी को ज़िंदा जलते देख सतेन्द्र का नशा हिरन हो गया| पत्नी की आग बुझाने के प्रयास में उसके भी हाँथ-पैर बुरी तरह झुलस गए| बड़े भाई नन्द किशोर ने सतेन्द्र व् उसकी पत्नी को रात डेढ़ बजे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| अधिक झुलस जाने के कारण महिला की मौत हो गयी|

जिला फतेहपुर के ग्राम मौहार निवासी रामशंकर की पुत्री रीना का ६ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था| उसके तीन छोटे बच्चे हैं, दो माह पूर्व ही एक बेटे को जन्म दिया था| नगला टीन निवासी रिश्तेदार जबर सिंह ने बताया कि जब सतेन्द्र ने अकारण पत्नी रीना की पिटाई की तभी रीना ने आग लगा ली| जबकि परिजनों ने बताया कि जलती कुप्पी गिर जाने से रीना झुलस गयी थी| बेटी के मर जाने के गम में रीना की माँ बुरी तरह बिलखती रही|