मेगा लोक अदालत में 799 परिवारो को राहत की साँस

Uncategorized

jila jajफर्रुखाबाद:अपने बोझ को करने के लिए लगायी गयी मेगा लोक अदालत में सुलह समझौते के रास्ते 799 मामलो में लोगो को न्याय मिल गया | वही उतराधिकारी के मामलो में में 14 लाख 26 हजार रुपये की बसूली की गयी |

रविवार को फतेहगढ़ में मेगालोक अदालत का आयोजन किया गया |जिसमे पंहुचे जिलाजज राजेंद्र चौधरी ने मामलो को गंभीरता से सुना और अधिक से अधिक मामलो को निपटाने में सफलता प्राप्त की | लोक अदालत में 969 मामलो में 799 मामलो को बातचीत के माध्यम से निपटाया जा सका | वही कुल 26 जोड़ो को बातचीत के माध्यम से फिर से एक साथ किया गया |
मेगा अदालत में ही सड़क मामलो के भी दो मामलो को निपटाया गया |
फ़ौजदारी के निपटाए गये मामलो में २28600 रुपये का अर्थ दंड भी बसूला गया | कुल मिला कर 799 मामला को निपटाया जा सका |