सदभावना गोष्ठी – जाति धर्म के भेद को भुलाकर सपा कर रही काम

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी की बूथ व ग्राम स्तरीय सदभावना गोष्ठियों का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते बुधवार को बाबरपुर ग्राम में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंदीप यादव ने गोष्ठी के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें जाति धर्म के भेद को भुलाकर काम किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता, सदभावनाओं एवं अपनत्व का सन्देश जनज न तक पहुचाने हेतु सपा द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया जी के बताये रास्ते पर चलते हुए बगैर जाति धर्म के भेद के सभी को एक साथ लेकर चलने का काम कर रही है। समाज में एकता, अखण्डता को बनाये रखने के लिए बचनबद्ध है। सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, समाज को तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एकजुटता से खड़े हैं।

समीर यादव ने कहा कि एक राजनैतिक दल चुनाव को नजदीक देखकर अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटकर साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जनपद की जनता उनकी नीति और नीयत को भली भांति जानती है। फर्रुखाबाद जनपद में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, आदि सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। समाजवादी पार्टी समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता पर कभी आंच न आने देने के लिए कटिबद्ध है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शकील अहमद खां ने कहा कि हिन्दू और मुसलमान हिन्दुस्तान की दो आखें हैं। हम सभी भारतवासी एक हैं। समाज को तोड़ने वाले तत्वों का हम सभी मिलजुलकर सामना करें। आपसी भाईचारा बनाये रखना हम सबका दायित्व है।

इस अवसर पर राजीव शाक्य उर्फ झब्बू, संजेश कुमार, वकील खां, जितेन्द्र गुप्ता, राहुल परिहार, ग्रीशचन्द्र, सुएब खां, आदिल खां, अबधेश चन्द्र राजपूत, गुरदीप सिंह, ऊधन सिंह, देशराज, ओमपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, लंकुश प्रजापति, हरदीप सिंह, आशू चौहान, बृजेश रावत आदि मौजूद रहे।