FARRUKHABAD : अखिल भारतीय क्षत्रिय वीरांगना सभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार की पत्नी अंजू सिंह व पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह की पत्नी सुमन पुनिया को मातृ शक्ति सम्मान से नवाजा गया।
फतेहगढ़ स्थित प्लाजा गेस्ट हॉउस में मातृ शक्ति सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय वीरांगना सभा के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी की पत्नी अंजू सिंह नें कहा कि मातृ शक्ति से बढ़कर कोई शक्ति नहीं है आदि काल से लेकर वर्तमान तक एसएसटी मातृ शक्ति पर हीनिर्भर रही है आज जिस प्रकार देश में महिलायें हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। महिलाओं को शिक्षित होकर आगे की ओर बढऩा चाहिये जिससे अच्छे समाज के साथ साथ देश का भी निर्माण हो।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस अधीक्षक की पत्नी सुमन पुनिया नें कहा कि आने बाला समय महिलाओं का ही होगा। महिलाओं को हर क्षेत्र में दृढता के साथ बढ़कर स्वालम्बी होना चाहिये। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी की पत्नी अंजू सिंह व पुलिस अधीक्षक की पत्नी सुमन पुनिया को मातृ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अबसर पर रमला राठौर, सुमन राठौर, पूनम, कुसुम, उर्मिला, मीरा, सहित दर्जनों महिलायें मौजूद रहीं।