नफरी बढ़ाये जाने की मांग को लेकर दरदोजी कारीगरों ने किया प्रदर्शन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद का मुख्य व्यवसाय बन चुका जरदोजी कारीगरों नें नफरी बढ़ाने को लेकर शनिवार को नखास मोहल्ले में दरदोजी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन रहमानी के समक्ष अपनी मांगें रखीं। श्री रहमानी नें कारीगरों को आश्वासन दिया अन्य व्यवसायिओं से विचार विमर्श कर कुछ नफरी बढ़ाई जायेगी।
मोहल्ला मनिहारी, खैराती खॉं, खटकपुरा तथा झण्डेतल्ला मोहल्ले के मो० गुलफाम, नवी उल हक, चॉंद मियां, मो० परवेज अन्सारी, मो० अरमान अली व जमा खॉं नें दरदोजी मण्डल के अध्यक्ष श्री रहमानी के समक्ष 6 घण्टे की नफरी की जगह 5 घण्टे की नफरी करने और 130 रूपये प्रति नफरी के स्थान पर 150 रूपये नफरी किये जाने की मांग की। जिस पर श्री रहमानी नें अन्य दरदोजी व्यापारियों से विचा विमर्श कर नफरी बढ़ाने की समस्या का हल निकालने की बात कही। श्री रहमानी नें बताया दरदोजी व्यवसाय में बरसात के कारण काफी मंदी चल रही है उसके बाबजूद कारीगर काफी मेहनत से काम करते हैं उनकी नफरी बढ़ाने के लिये सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श करके हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ नफरी बढ़ाई जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]