2 फरवरी से प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन: सपा

Uncategorized

लखनऊ|| विपक्षी दल समाजवादी पार्टी आगामी 2 फरवरी को पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भया, सपा सांसद शैलेन्द्र कुमार और पार्टी के कई विधायकों को कथित रूप से बदले की भावना के चलते जेल भेजे जाने तथा बांदा बलात्कार प्रक रण के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दल की सभी जिला इकाइयों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उन्हें प्रदेश की बसपा सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाईयों के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बीएल. जोशी से मुलाकात कर उन्हें राजा भैया तथा सपा के विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ राज्य सरकार द्बारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने तथा उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने का आदेश वापस लेने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल से कहा कि राज्य सरकार इस वक्त बरेली जेल में बंद राजा भया और अक्षय प्रताप को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध करने की भी तैयारी कर रही है। चौधरी ने कहा कि राजा भैया, सपा सांसद शैलेन्द्र कुमार, विधायक विनोद सरोज तथा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंहप्रतापगढ़ के बाबागंज ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बसपा नेताओं द्बारा सपा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अपहरण की शिकायत के लिए कुण्डा कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने नियमों को ताक पर रखकर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया।