बीमार मरीज की छुटटी करने पर लोहिया अस्पताल में हंगामा

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे तो लोहिया अस्पताल में मरीज के साथ क्या होता है यह किसी से छिपा नहीं है। बुधवार को फिर एक मरीज डाक्टरों की लापरवाही का शिकार हुआ तो परिजनो  ने आपातकालीन कक्ष के गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने मरीज ठीक ना होने पर भी छुटटी कर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
lohiya hospitalघटना राममनोहर लोहिया अस्पताल की है जब रविवार को मकान कब्जे के विवाद में घायल होने पर एक युवक को भर्ती किया गया था। चार दिन तक इलाज करने के बाद चिकित्सक ने उसकी छुटटी बुधवार को कर दी। परिजनो ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने गलत तरीके से छुटटी की है और मरीज पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुआ है। गुस्साये परिजनांे ने लोहिया अस्पताल के आपात कालीन दरवाजे पर हंगामा किया तब तक कुछ किसान यूनियन के नेता भी पहुंच गये और जमकर नारे बाजी कर दी। मौके पर काफी भीड एकत्रित हो गयी। जैसे तैसे मामले को रफा दफा कर दिया गया। फिलहाल मरीज का इलाज डा0 कमलेश शर्मा कर रहे है।