गुरूजनों की कृपा से ही भारत बना विश्व गुरू

Uncategorized

FARRUKHABAD :  मसेनी चौराहा स्थिम वैंकट हॉल में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वोलते हुये प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वसपा प्रत्याशी ठा० जयबीर सिंह नें jayveer singhकहा गुरूजनों की कृपा व विद्वता से ही भारत विश्व का गुरू बना है। देश की प्रतिभायें गुरूजनों के द्वारा तैयार हुई धरोहर हैं। जिससे पूरा देश प्रकाशमान हो रहा है।

श्री सिंह नें कहा, आज चरित्र का हनन हुआ है इस पर हमें मनन व चिंतन करना चाहिये। उन्होने प्रदेश के वेसिक शिक्षा मंत्री श्री चौधरी द्वारा शिक्षकों के विरूद की गयी टिप्पणी पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा गुरूओं के आर्शीबाद से दुर्गा शक्ति नागपाल जैसी आईएएस बनी. डेढ़ साल के सपा शासन में प्रदेश में अराजकता व जंगलराज तथा लोंगों को बांटने का काम किया गया है। एक वर्ष में सौ से अधिक दंगे हुये अंत में उन्होने कहा कि गुरूजनों को हमें सम्मान देना चाहिये तभी समाज का सम्मान होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”8″]

कार्यक्रम को वसपा नेता नागेन्द्र सिंह राठौर नें भी सम्वोधित किया। लगभग 254 शिक्षकों को मुख्य अतिथि ठा० जयवीर सिंह नें शाल उढ़ाकर भगवत गीता देकर सम्मानित किया। इस अबसर पर एमएलसी मनोज अग्रबाल, प्रत्याशी के पुत्र अतुल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम, पूर्व अध्यक्ष रामानन्द प्रजापति, अजय भारती, स्वदेश पाल, शरद श्रीवास्तव, आरती गौतम, जंगाली लाल बाथम, राजीव चतुर्वेदी, इन्द्रपाल सिंह जलज आदि मौजूद रहे।