तहसील दिवस प्रकरण: एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम ने कहा डीएम से

Uncategorized

akhileshलखनऊ : तहसील दिवस पर आने वाले मामलों को गम्भीरता से न लेने से खफा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि वे लापरवाही के लिए जिम्मेदार सम्बंधित एसडीएम के विरूद्ध कार्रवाई करें। जिन जिलों के डीएम को निर्देश दिए गए हैं उनमें प्रतापगढ़, फैजाबाद, चित्रकूट , सम्भल तथा शाहजहापुर शामिल हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 22 अगस्त तक तहसील दिवस की वेबसाइट पर आए मामलों की समीक्षा की गई और इसके परिणाम के आधार पर कार्रवाई का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई , 2012 से 16 जुलाई , 2013 के बीच आए मामलों का वर्गीकरण किया गया और पाया गया कि प्रतापगढ़ जिले में 464, फैजाबाद में 380, चित्रकूट में 374, सम्भल में 294 तथा शाहजहापुर में 218 प्रार्थना पत्र लम्बित हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसी प्रकार फैजाबाद की तहसील मिल्कीपुर में तीन, रूदौली में एक, सोहावल में दो, सम्भल जिले की तहसील गुन्नौर में 22, सदर में आठ तथा चन्दौसी में एक और
शाहजहापुर जिले की तहसील जलालाबाद तथा सदर में एक-एक, तहसील पुवाया में दस प्रार्थना पत्र कम्प्यूटर पर फीड हैं, जिनका निस्तारण एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा नहीं किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि उपजिलाधिकारियों द्वारा
जनशिकायतों के निस्तारण में पर्याप्त रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि लम्बित प्रकरणों की अपने स्तर से समीक्षा कर इनका त्वरित निस्तारण कराएं तथा शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई कर शासन को अवगत कराएं।