अकेले बेटे की ह्त्या के गम में गुमसुम हुई अध्यापिका

Uncategorized

दूसरा बेटा एक वर्ष पूर्व ही था खोया

फर्रुखाबाद: एकमात्र बेटे लवी तिवारी की ह्त्या के गम में उसकी माँ नीलम गुमशुम हो गईं| वह बेटे के शव को निहारती रहीं तथा आँखों से आंसू बहते रहे| बेहद गम के कारण उनके गले से रोने की तेज आवाज भी नहीं निकल पा रही थी| लवी के शव को अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर रखा गया था|

माँ नीलम अस्पताल के चबूतरे पर बैठी बेटे के शव को टकटकी लगाए देखती रहीं बाद में परिवार की अन्य महिलायें भी पहुँची जो शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं| शव को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही| नीलम हैवातपुर गढ़िया स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में अध्यापिका हैं| उनका मानिकचौक अलीगढ़ निवासी सुरेन्द्र तिवारी से विवाह हुआ था| नीलम की पति से अनबन चल रही है| उनके १६ वर्षीय छोटे बेटे दीपांशु की बीते वर्ष अलीगढ़ में ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गयी थी|