84 कोसी: सियासत और गर्म, सिंघल को किया नजरबंद!

Uncategorized

लखनऊ: प्रदेश में 84 कोसी परिक्रमा का मामला उबाल लेता जा रहा है। एक ओर विश्व हिंदू परिषद अपनी पूरी ताकत लगाते हुए इस परिक्रमा को पूरा करने की कोशिश में है, वहीं राज्य सरकार की सख्ती बढ़ती ही जा रही है।
सूत्रों से मिल रही सूचना के मुताबिक वीएचपी नेता अशोक सिंघल को नजरबंद कर दिया गया है। किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसलिए राज्य सरकार ने परिक्रमा रोकने के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों की संख्या भी बढ़ा दी है।
मामला कितना तूल पकड़ता जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ के अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए। उन्हें आज तीन कार्यक्रमों में भाग लेना था।
माना जा रहा है कि सीएम ने अफसरों को इस संबंध में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी है।
विश्व हिंदू परिषद पिछले दिनों राज्य सरकार को एक पत्र सौंप कर संतों द्वारा अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा करे जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम से अवगत कराते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा था।
हालांकि, राज्य सरकार ने इसे नई परंपरा की शुरूआत होने की संज्ञा देते हुए परिक्रमा पर रोक लगा दी थी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से यह अपील की है कि वे व‌िहिप के सदस्यों को यूपी आने की अनुमति न दें।
इसके अलावा यूपी सरकार ने दूसरे प्रदेशों से सटे यूपी की सीमाओं पर चाक-चौकसी बढ़ाते हुए सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]