स्वतंत्रता दिवस पर मनमोहन के भाषण पर ही नरेंद्र मोदी उठाए सवाल

Uncategorized

modiभुज: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्र बदलाव के लिए ‘‘बेचैन’’ है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तगड़ा हमला बोलते हुए उन्हें ज्वलंत मुद्दों पर सार्वजनिक बहस के लिए ललकारा और साथ ही उन पर पाकिस्तान के प्रति ‘‘कमजोर’’ रुख अपनाने का आरोप लगाया।
भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार समझे जा रहे मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से दिए गए भाषण के कुछ ही क्षण बाद अपने भाषण में सिंह को निशाने पर लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अपने स्वत: स्फूर्त भाषण में मोदी ने पाकिस्तान और चीन को भारत के जवाब, भ्रष्टाचार, देश की अर्थव्यवस्था की हालत तथा खाद्य सुरक्षा विधेयक समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री की आलोचना की।
उन्होंने कहा, राष्ट्र बदलाव के लिए बेचैन है। उन्होंने कहा, आप एक बड़े देश पर राज कर रहे हैं, हम एक छोटे राज्य को संभाल रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री को दिल्ली में बैठी सरकार और हमारी सरकार के बीच विकास तथा बेहतर प्रशासन के मुद्दे पर सार्वजनिक बहस की चुनौती देता हूं।
मोदी ने भुज में लालन कॉलेज परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने भाषण के दौरान यह बातें कहीं। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा आज दिए गए प्रधानमंत्री के भाषणों के बीच तुलना की और अपने भाषण में पाकिस्तान के बारे में कड़ा रुख नहीं अपनाने के लिए मनमोहन सिंह की आलोचना की।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]