बैंक से रुपये निकालकर ला रहे अधेड़ से बाइक सवारों ने की लूट

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जनपद में पुलिस की निष्क्रियता से आये दिन लूट, हत्या, चोरी व टप्पेबाजी की बारदातों में इजाफा होता जा रहा है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। शुक्रवार को थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी में सिलेण्डर की टप्पेबाजी करने गये तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद युवकों पर एक अधेड़ ने स्टेट बैंक से निकालकर लाये गये 10 हजार रुपये लूट लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है।
shrikrashan lutere[bannergarden id=”8″]
कतरौली पट्टी निवासी धीरेन्द्र सिंह पुत्र बीरपाल के अनुसा शुक्रवार को दिन में  दो बजे उनके घर पर तीन युवक मोटरसाइकिल से गये और उन्होंने घर पर कहा कि भाई साहब ने सिलेण्डर मंगाया है, दे दो। छोटे भाई की बीबी ने सिलेण्डर दे दिया। इसी बीच पड़ोसी भतीजा संजय ने कहा कि चाचा को फोन कर लो। फोन किया तो बताया कि हमने कोई सिलेण्डर किसी से नहीं मंगाया। इसी बीच ग्रामीणों ने तीनो बाइक सवार युवकों को बंधक बना लिया। धीरेन्द्र को मौके पर बुलाया गया। पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर मारपीट की। उसके बाद पी एच कोल्ड स्टोरेज लाया गया। जहां पर युवकों ने अपने नाम कल्लू पुत्र ननकऊ निवासी त्रिलोकपुर थाना चैबेपुर, अमित पुत्र लाला निवासी चैबेपुर, अनिल पुत्र हरिओम निवासी हमीरपुर थाना कल्यानपुर बताया।
[bannergarden id=”11″]
पीएच कोल्ड स्टोरेज में पिटायी होते समय अखमेलपुर निवासी श्रीकृष्ण कोल्ड स्टोरेज में आ गये। इन्होंने बताया कि 12 बजे खुदागंज में पीछे से बाइक सवार उनका रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गये। जिनमें इन्हीं में से एक लड़का साथ में था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हिरासत में ले लिया और आरोपियों को थाने ले आयी।
लूट के शिकार श्रीकृष्ण ने अपनी लूट की तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिसमें श्रीकृष्ण ने कहा कि 9 बजे वह खुदागंज स्टेट बैंक से 10 हजार रुपये निकालकर लाये थे। तभी टेंपो से खुदागंज आये, जहां पर 100 रुपये निकालकर घर के लिए चीनी खरीदी। 9900 रुपये बैग में थे। पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आये और बैग छीनकर भाग गये। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। सिलेण्डर की घटना सत्य हो सकती है। लूट की घटना संदिग्ध है। आरोपी युवकों की पिटायी की गयी है। युवकों के घायल होने की बजह से लूट का मुकदमा लिखाया जा रहा है।