अगस्त और सितंबर में होगी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा

Uncategorized

JOBS TGT PGTलखनऊ: माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के प्रथम पखवाडे़ किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स) और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) की परीक्षा दो वर्षो से अटकी है। चयन बोर्ड ने कुछ दिनों पहले 14, 21 और 28 जुलाई को प्रवेश परीक्षा कराने की घोषणा की थी। लेकिन अब परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। अब टीजीटी की परीक्षा 25 अगस्त और एक सितंबर व पीजीटी की परीक्षा आठ सितंबर को होगी। टीजीटी में 14 विषयों और पीजीटी में 21 विषयों की परीक्षा होगी। दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर दो से शाम चार बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केन्द्रों के चयन का काम शुरू हो गया है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]