भूगर्भ जल सप्ताह गोष्ठी: जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी

Uncategorized

फर्रूखाबाद: गुरूवार से प्रारंभ हुये भूगर्भ जल सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को विकास भवन सभागार में जल संरक्षण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने की गोष्ठी के अवसर पर संवोधित करते हुये उन्होने कहा कि जल के विना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल को संचित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

CDO MEETINGमुख्य विकास अधिकारी ने आगे कहा कि जल प्रक्रति का एक अनवार्य घटक है स्वच्छ जल मानव, पशु पक्षी, जीव जन्तु एवं वनस्पतियों की जीवन रक्षा के लिये अति आवश्यक है इस अनमोल संपदा के संरक्षण के उपायों को हम सभी को जीवन में अपनाना चाहिये और दिनों दिन घट रहे जल को संचित करने की प्राथमिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिये। उन्होने कहा कि फसलों की सिंचाई क्यारियां बनाकर करें सिंचाई की नालियों को पक्का करें या पाईप का प्रयोग करें बागबानी की सिंचाई हेतु ड्रिप का प्रयोग करें। हैण्डपंप एवं नलकूपों के पास गड्ढा वनाकर उसमें रेत भर दें ताकि वेकार पानी उसमें जाकर अवशोशित हो सके। घर के बचे पानी को अन्य दैनिक उपयोगों में उपयोग करें। नल की धार को हमेशा पतली रखें, टपकते नल को जल्द ठीक करायें। मुंह धोने, दांत साफ करने, कपड़ा धोने आदि में आवश्यकता अनुसार ही पानी का प्रयोग करें। घर के फर्श व बाहनों को धोने के लिये गीले कपड़े का प्रयोग करें। बहीं जिलाविकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि नहाने किचन से निकलने बाले पानी का शौचालय धोने के लिये प्रयोग करें फ्रिज को डीफ्रास्ट करने पर निकल पानी का घरेलू उपयोग करें। पानी को गिलास में डाल कर ही पियें जितनी जरूरत हो उतना ही लें। अन्त में श्री सिंह ने गोष्ठी में आये हुये सभी अधिकारियों एवं आगुन्तकों का धन्यवाद दिया।