MDM में कन्वर्जन कॉस्ट की दरें बढ़ी

Uncategorized

9august2010mdm dफर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग के वित्तीय वर्ष 2013-14 में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत कन्वर्जन कॉस्ट की लागत मद की दरों में वृद्धि के साथ परिवर्तन किया गया है। प्राथमिक के लिए 3.34 और जूनियर के लिए 5 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से नयी दरे लागू हो गयी है| इन्ही से मिड डे मील के लिए गैस, सब्जी, तेल, नमक, मसाला, दूध फल आदि खरीदे जाते है|

मध्यः भोजन परियोजना द्वारा जारी आदेश द्वारा योजना संचालन के लिए परिवर्तन लागत की दरों में वार्षिक वृद्धि अनुमन्य की जाती रही हैं। विगत वर्ष की भांति इस सत्र में भी एक जुलाई से कन्वर्जन कॉस्ट में वृद्धि की गई है। विगत वर्ष प्राइमरी स्कूल में प्रति छात्र को, प्रतिदिन का तीन रुपया और जूनियर में चार रुपया पैसठ पैसे कनवर्जन कॉस्ट निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि अब वृद्धि के साथ प्राइमरी स्कूल में प्रति छात्र को, प्रतिदिन का तीन रुपया 34 पैसे हो गया है। वहीं जूनियर स्कूल में परिवर्तित होकर पांच रुपया हो गई है। यह दरें एक जुलाई से प्रभावी हो गई हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]