बोधगया धमाके कहीं मोदी ने तो नहीं कराएः दिग्विजय

Uncategorized

Modi Digvijayबिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों से अभी शहर उबरा भी नहीं था कि इस हमले की आंच पर सियासी रोटियां सेंकने का काम शुरू हो गया है।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में इन धमाकों के तार नरेंद्र मोदी से जुड़े होने के संकेत देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है।

सिंह ने सवाल उठाया, ‘क्या मोदी और बोधगया में हुए इन सीरियल ब्लास्ट के बीच कोई संबंध तो नहीं है? मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सिखाने की धमकी दी थी।’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘और अगले ही रोज ये धमाके हुए। अब एनआईए को इस मामले की जांच करनी है।’

सिंह ने भाजपा पर राजनीति को सांप्रदायिक करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि इससे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार सहित अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों को सावधान रहना चाहिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कांग्रेस महासचिव के मुताबि‌क भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं कि शायद पुणे बेकरी विस्फोट के दोषियों ने बोधगया मंदिर परिसर की रेकी की हो।

उन्होंने कहा, ‘यह तो एक प्रकार से घृणास्पद और सांप्रदायिक राजनीति है, भाजपा जिसके लिए जानी जाती है। भगवान के लिए पहले मामले की जांच पूरी हो जाने दो फिर बयानबाजी करो।’