सर्वोदय नेता सलमान से भिड़े, मंत्री आग बबूला हुये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सर्वोदय मंडल के नेताओं एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद के बीच चल रहा शीत युद्ध आज हिंसात्मक होते-होते बच गया|

सलमान आज कायमगंज से फर्रुखाबाद आ रहे थे| टाउन हाल तिराहे पर सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार, मंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष राम चन्द्र कुशवाह, सोनू मिश्रा, मौलाना हामिद हुसैन अंसारी आदि कई लोग बेसब्री से सलमान का इन्तजार कर रहे थे|

काफिले को आता देख लक्ष्मण सिंह सड़क पर खड़े हो गये| एसओ मऊदरवाजा ने जीप रोककर लक्ष्मण सिंह का सन्देश सलमान को जाकर दिया तो सलमान ने बात करने के लिए उन्हें बुला लिया|

मंत्री लक्ष्मण सिंह के आग्रह करने पर सलमान वाहन से नीचे उतरे| लक्ष्मण सिंह ने कालिंद्री एक्सप्रेस बंद होने के मामले में सलमान खुर्शीद पर लापरवाही बरतने व जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया तो सलमान ने सफाई दी कि कोहरे के कारण तथा दुर्घटना होने की आशंका में कालिंद्री सहित कई ट्रेने बंद की गईं|

उन्होंने बताया कि डिवाईस उपकरण लगाकर ट्रेनों को चालू करने की तैयारी चल रही हैं| इस पर लक्ष्मण सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह डिवाईस उन मंत्रियों के मस्तिक में लगवाएं जिन्होंने २जी स्पेक्ट्रम आदि के कई मामलों में अरबों रुपये का घोटाला किया है| यह बात सुनते ही सलमान खुर्शीद तैश में आ गये, उन्होंने बात करने से मना कर दिया और वाहन में जाकर बैठ गये|

जिद्दी प्रवत्ति के लक्ष्मण सिंह अपनी बात कहने के लिए सड़क पर लेट गये तो सलमान मजबूर होकर पुनः वाहन से नीचे उतरे तथा देख लेने की धमकी देकर तैश में आ गये तो समर्थकों ने उनको पकड़ लिया| सलमान बांह को झटका देते हुए बोले कि मै इनका बाप हूँ, तो लक्ष्मण सिंह ने जवाब दिया कि मै आपका बेटा हूँ बेटे की बात तो सुननी पड़ेगी, मेरी कोई निजी समस्या नहीं है आम जनता की परेशानी है|

सलमान बोले कि तुम्हारी नेतागीरी दादागीरी नहीं चलेगी और यह कहकर काफिले के साथ चले गये| विवाद होता देखकर वहां काफी भीड़ लग गयी थी|