बीएसए को डीआईओएस का अतिरिक्‍त चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्‍यमंत्री के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में अव्‍यवस्‍था के आरोप में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव के निलंबन के कारण रिक्‍त चल रहे पद का अतिरिक्‍त चार्ज बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को मिल गया है। उधर डीआईओएस के निलंबन बहाली के लिये कई नकल माफिया लखनऊ में डेरा डाले हैं। बताते हैं कि डीआईओएस का निलंबन के लिय मुख्‍यमंत्री के कान भरने के पीछे भी नकलमाफिया की धड़ेबंदी ही है।

विदित है कि विगत 25 मई को मुख्‍यमंत्री के छात्रों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के दौरान अव्‍यवस्‍था की गाज चार वरिष्‍ठ अधिकारियों पर गिरी थी। इनमें कमिश्‍नर कानुपर शालिनी प्रसाद को तो तत्‍काल पद से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया गया था। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद पवन कुमार व माध्‍यमिक शिक्षा सचिव कामरान रिजवी को चेतावनी जारी की गयी थी, व जिला विद्यालय निरीक्षक नंद लाल यादव को निलंबित कर लखनऊ मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक के रिक्‍त चल रहे पद पर अग्रिम व्‍यवस्‍था तक के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को अतिरिक्‍त चार्ज दे दिया गया है। शिक्षानिदेशक वासुदेव यादव का इस आशय का आदेश बुधवार को यहां प्राप्‍त होने के क्रम में श्री पटेल ने आज ही कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

उधर नंद लाल यादव के निलंबन वापसी के लिये कई शिक्षा माफिया लखनऊ में डेरा डाले बताये गये हैं। उल्‍लेखनीय है कि नकल के लिये मशहूर जनपद फर्रुखाबाद के शिक्षा माफिया से नकल माफिया बन चुके कई नामचीनों की राजनीति के गलियारों में गहरी पैठ व मजबूत पकड़ है। इसी के चलते कई बार काली सूची में डलने वाले बदनाम विद्यालय भी अंतिम समय में नियमों को धता बता कर परीक्षा केंद्र बन जाते हैं। विगत बोर्ड परीक्षा के दौरान डीआईओएस नंद लाल यादव ने कई बदनाम स्‍कूल में छापे मारकर नकल पकड़ी थी। एक जगह तो डीआईओएस पर नकल माफिया की शह पर हुए हमले में श्री यादव ने नामजद एफआईआर भी दर्ज करायी थी। परंतु यह नकलमाफिया की मजबूत लॉबी का ही कमाल है कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।