छत्‍तीसगढ़ में हुए नक्‍सली हमले में दो कांग्रेस नेताओं की हत्‍या, 6 का अपहरण

Uncategorized

Chhattisgarhदिल्‍ली: छ्त्तीसगढ़ के सुकमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में एक बड़ा नकसली हमला हुआ है। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की पहली गाड़ी में नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा और उदय मुदिलियार की हत्या कर दी गई। जबकि अन्यि 6 नेता लापता बताए जा रहे हैं. हमले में 10 से ज्या दा पुलिसवाले शहीद हो गए.
छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री रमन सिंह ने हालात का जायजा लेने के लिए आपात बैठक बुलाई है. हमलावर नक्सेलियों की तादाद करीब 1200 बताई जा रही है. कांग्रेसी नेता विद्या चरण शुक्ल इस हमले में जख्मीम हो गए हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें 3 गोलियां लगी हैं.
ये नेता परिवर्तन यात्रा के सिलसिले में सुकमा से जगदलपुर जा रहे थे. कांग्रेस के जो नेता लापता हैं, उनमें नंदकुमार पटेल और विद्या चरण शुक्लद के बेटे शामिल हैं.
कांग्रेसी नेताओं के काफिले में कुल 20 गाडि़यां थीं. काफिले में करीब 120 कार्यकर्ता शामिल थे. एडीजे के मुताबिक, इनमें से एक गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ.
गौरतलब है कि सुकमा छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में एक है. यहां आए दिन नक्सैलियों के उत्पा त व हमले की खबरें आती रहती हैं. नक्स.लियों ने सुकमा के डीएम को अगवा कर लिया था, जिसकी गूंज देशभर में सुनाई पड़ी थी.
कैसे किया गया हमलाः यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत लगभग 120 लोग शामिल थे। लगभग 20 गाड़ियों में सवार यात्रा जब गीदम घाटी के करीब पहुंची तब नक्सलियों ने पेड़ गिरकार रास्ता रोक लिया और यात्रा पर गोलीबारी कर दी। बाद में नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायल कांग्रेस कार्यकर्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

महेंद्र कर्मा को मारी 50 से ज्यादा गोलियां:
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा के शरीर में 50 से ज्यादा गोलियां दागीं। नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर पहले ही धमकी दी थी। खासकर माओवादियों के खिलाफ सलवा जुड़ूम अभियान चलाने वाले कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा को लेकर माओवादिओं का गुस्सा पुराना था। सलवा जुड़ूम के तहत माओवादियों के खिलाफ आम लोगों को हथियार दिए जाते थे। सलवा जुड़ूम बेहद विवादित रहा था।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर यात्रा को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास यात्रा और कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है। नक्सलियों ने दोनों ही यात्राओं का विरोध किया है। लेकिन राज्य सरकार ने केवल विकास यात्रा को सुरक्षा प्रदान किया और परिवर्तन यात्रा को कोई सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके कारण यह घटना हुई है।

घटनास्थल के घने जंगल में होने के कारण सीनियर नेताओं से संपर्क नहीं हो पाया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्य में 12 अप्रैल से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है। चौथे चरण की यात्रा का शनिवार को तीसरा दिन था। इस यात्रा के दौरान नेताओं ने सुकमा जिले में सभा को संबोधित किया था। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के काफिले पर गरियाबंद जिले में नक्सलियों से 2011 में भी हमला कर दिया था। इसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।