किराने की दुकान में लगी आग से हजारों का माल स्वाहा

Uncategorized

कायमगंज: किराने की दुकान में अचानक किसी प्रकार से आग लग जाने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो दुकान के पास ही स्थिसत गैस रिफ्लिंग की दुकान के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता था।

Qymनगर के मोहल्ला काजम खां में आबू पुत्र बाबा की किराने की थोक की दुकान है। दिन भर फेरी लगाने के बाद वह शाम को बचा हुआ किराने का सामान दुकान में रखता है। रोज की तरह सोमवार को सुबह वह दुकान खोलने आया और दुकान खोलकर फेरी लगाने के लिए किराने का सामान थैलों में भरने लगा। इसी बीच अचानक दुकान में लगे फर्नीचर में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गयी। जब तक आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुयी तब तक आग ने आधे से ज्यादा दुकान में अपने पैर पसार लिये थे। लोगों ने आसपास के घरों से पानी की बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक दुकान में रखा हजारों रूपये की कीमत का किराने का सामान व दुकान में लगा फर्नीचर तथा 2 हजार रूपये की नकदी जलकर राख हो चुकी थी। इस दुकान से ही सटी हुयी राम पण्डित की गैस रिफ्लिंग व चूल्हों आदि की मरम्मत की दुकान है। अगर समय रहते इस आग पर काबू न पाया गया होता तो इस आग से बडा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गैस रिफ्लिंग की दुकानों से रिफ्लिंग के काम को रोका जाये।