पूर्व-सैनिक सम्‍मेलन में भाग लेने पहुंचे जनरल चैत

Uncategorized

FARRUKHABAD : लेफ्टिनेंट जनरल सेन्टर कमान अनिल चैत सपत्नी दो दिवसीय दौरे पर गोल्फ मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरे। स्टेशन कमांडर सिखलाइट सेन्टर ब्रिगेडियर आनंद सिंह रावत तथा डिप्टी कमांडेंट आर आर सी कर्नल राजेश पाणिकर ने उनका स्वागत किया। जनरल चैत कल होने meeta chail anil chaitवाले एक्स सर्विस मैन रैली को संबोधित करेंगे तथा व उनकी पत्‍नी मीता चैत वीर नारियों की समस्याओं को सुनकर उनका हल सुझायेंगीं एवं उनको आत्‍म निर्भरता के प्रति प्रेरित करेंगीं। ये सम्मेलन सूर्यकिरण स्वर्णजयंती समारोह के अवसर पर आर आर सी के ओपन थियेटर हाल में किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

दूसरी ओर मिलेट्री हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आवा प्रेसिडेंट सेन्टर कमांड श्रीमती मीता चैत कल मिलेट्री हास्पिटल का निरीक्षण करेंगी और मरीजों को फल वितरण करेंगीं। इस अवसर पर श्रीमती बावा प्रेसिडेंट उत्तर भारत तथा प्रेसीडेंट आवा फतेहगढ़ श्रीमती रावत उनके साथ रहेंगीं। मिलेट्री हास्पिटल में सभी का स्वागत श्रीमती अरुणा जायसवाल करेंगीं। यह जानकारी जीएसओ कर्नल मनीश जैन ने दी।
[bannergarden id=”11″]