सोने में रिकॉर्ड गिरावट, 26 हजार के नीचे पहुंचा

FARRUKHABAD NEWS

gold biskitसबसे सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को सोना 25,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले डेढ़ महीने में सोना का यह सबसे न्यूनतम स्तर है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सोना 750 रुपये गिरकर 27,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी में भी 2100 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई।

छोटे निवेशकों को नुकसान
लगातार गिर रही कीमतों ने बड़े निवेशकों के साथ-साथ छोटे निवेशकों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। बाजार के जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ हफ्ते कीमतों के लिहाज से काफी उथल-पुथल वाले हैं, जिसे देखते हुए अभी सोने और चांदी में निवेश से बचने की जरूरत है।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एससी जैन ने अमर उजाला को बताया कि जिस तरह की अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रहने की संभावना है।

[bannergarden id=”8″]
विदेशी बाजारों और वायदा कारोबार में भी दोनों कीमती धातुओं का बुरा हाल था। लंदन में सोने के भाव पिछले साल मार्च के बाद के न्यूनतम स्तर पर थे।

क्यों गिर रही हैं कीमतें
सोने की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह विदेशी बाजार में हुए बदलाव हैं। सोमवार को विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में 70 डॉलर प्रति औंस की कमी आई है।

यूरोप के सेंट्रल बैंक के सोना बेचने के भय ने भी निवेशकों में घबराहट पैदा की है। बेल आउट पैकेज के लिए साइप्रस अपना रिजर्व सोना बेचना चाहता है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पिछले छह से सात महीने में सुधार को देखते हुए भी कीमतों में कमी आ रही है।

इसके अलावा गोल्ड मैन सैक्स सहित दूसरे विश्लेषकों द्वारा सोने को बेचने की सलाह और अमेरिकी गोल्ड ईटीएफ द्वारा होल्डिंग कम करने से भी कीमतों में गिरावट आई है।

शादी के सीजन में सस्ते सोने का तोहफा

सोने और चांदी के दामों में कमी आने से ज्वैलरों के यहां मांग अचानक बढ़ गई है। शादी के सीजन में घटी कीमत के चलते लोग आभूषणों की खरीदारी में जुट गए हैं। ज्वैलरों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मांग और बढ़ सकती है।

[bannergarden id=”11″]