दो युवकों को जहरखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार, हजारों की नगदी व सामान लूटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : दिल्ली व अन्य जगहों से फर्रुखाबाद रोडवेज बसों से आने वाले लोगों को बेहोश करके उनके सामान व नगदी को लूट लेने का सिलसिला budhpal singhरुकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो इस लूटमार के धन्धे में पुलिस व रोडवेज बस कन्डक्टर भी शामिल बताये जाते हैं। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य प्रति दिन इन्हीं रोडवेज बसों पर शिकार की तलाश में सुबह ही निकल लेते हैं और शाम तक किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं। प्रति दिन के कारोबार से रोडवेज चालक व परिचालक भली भांति परिचित हो जाने के बाद भी इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाते। पुलिस ने लुटेरों से मिलीभगत के चलते आज तक किसी भी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को नहीं पकड़ा।
[bannergarden id=”11″]
रविवार को हरियाणा से एक युवक फर्रुखाबाद के लिए दिल्ली डिपो की बस पर सवार होकर आया। युवक ठंडी सड़क पर ही बेहोशी की हालत में उतर गया। जहां पर अर्द्ध बेहोशी की अवस्था में उसने एक चाय के होटल मालिक को अपना नाम पता बताते हुए अपने पिता को फोन करने के लिए कहा। जिस पर चाय होटल मालिक ने अपने फोन से उसके पिता से बात करवायी। हरदोई के प्रतिपालपुर निवासी शिवनाथ ने तत्काल मौके पर आकर अपने पुत्र बुधपाल सिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां खबर लिखे जाने तक बुधपाल बेहोशी की अवस्था में है। बुधपाल के पास से हजारों रुपये का सामान व नगदी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य लूट ले गये।

[bannergarden id=”8″]

वहीं फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76 के 1850 के चालक जयनरायन त्रिवेदी व परिचालक सर्वेश सिंह ने एक युवक को बेहोशी की अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बस के परिचालक के अनुसार युवक दिल्ली से फर्रुखाबाद के लिए बैठा था। लेकिन जब फर्रुखाबाद आये तो बेहोशी की अवस्था में युवक मिला। जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले आये। युवक के पास से जहरखुरानी गिरोह क्या लूट ले गये व युवक कहां का है खबर लिखे जाने तक इसका पता अभी नहीं चल सका।