अपने ही बेटे की महबूबा से इश्‍क में गंवाई अरबपति दीपक भारद्वाज ने जान

Uncategorized

नई दिल्ली:  अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की मर्डर मिस्ट्री की परतें अब खुलकर सामने आर रही हैं। दीपक भारद्वाज की मर्डर मिस्ट्री में एक और नई कहानी सामने आई है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक भारद्वाज अपने छोटे बेटे नीतेश की पूर्व प्रेमिका रश्‍मि (परिवर्तित नाम) से शादी करना चाहते थे। 62 वर्षीय दीपक खुद से 35 साल छोटी उस मात्र 27 वर्षीय महिला मित्र के लिये अपनी बीवी रमेश कुमारी को तलाक देने का मन बना चुके थे और इस वास्ते उन्होंने एक वकील भी मुकर्रर कर लिया था। लेकिन वकील ने ये बात नीतेश को बता दी। पिता के मर्डर में अरेस्ट नितेश अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से पिता की शादी का फैसला सहन नहीं कर सका था।
नितेश के मुताबिक, दीपक भारद्वाज उस लड़की को कनाडा-अमेरिका के बॉर्डर पर स्थित अपना होटल देना चाह रहे थे। उन्होंने यह धमकी भी दी थी कि वह नितेश की मां को तलाक देकर उस लड़की से शादी कर लेंगे। नीतेश को अपने पिता की हत्या कराने का जरा भी अफसोस नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि दीपक भारद्वाज अपने फार्म हाउस में उसे घुसने भी नहीं देते थे। एक बार उसे वहां से भगा दिया गया था। अपने जानकार वकील से यह पता चलते ही कि पिता उसकी मां को तलाक देने का मन बना चुके हैं। नितेश को यह लगने लगा कि दीपक अपनी संपत्ति से उसे कहीं बेदखल ही न कर दें।
पुलिस के मुताबिक, नितेश को पिता की अरबों रुपये की प्रॉपर्टी अपने हाथों से निकलती नजर आ रही थी। नांगल देवत में रहने वाले पटियाला हाउस कोर्ट के वकील बलजीत के सामने पिछले साल अक्टूबर में नितेश ने सारी बात रखी थी। बलजीत सहरावत वकालत कम, प्रॉपर्टी डीलिंग ज्यादा करता था। उसने दीपक भारद्वाज के लिए भी प्रॉपर्टी की डीलिंग की थी। सहरावत ने नितेश से कहा कि उसके पिता की मौत से ही समस्या का समाधान हो सकता है। उसने नितेश को बताया कि वह महिपालपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता है। सहरावत ने उसे प्रस्ताव दिया कि ‘मेरे चुनाव का खर्च उठाने के लिए तैयार हो तो, मैं तुम्हारे पिता का काम तमाम करवा सकता हूं।’ नितेश तैयार हो गया। उसी दिन इस मर्डर केस की बुनियाद पड़ी थी।
सहरावत ने नितेश से कहा, पांच करोड़ रुपये में दीपक भारद्वाज के मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट दे दो। नीतेश ने उसे बताया कि इतनी बड़ी रकम उसके पास नहीं है। सहरावत ने उसे 50 लाख रुपये अडवांस देने और बाकी रकम मर्डर के बाद पिता की प्रॉपर्टी मिलने पर देने को कहा। नीतेश सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति मिलने की उम्मीद में तैयार हो गया और 50 लाख अडवांस दे दिए। बलजीत सहरावत ने अपने जानकार मछेंद्रनाथ उर्फ स्वामी प्रतिभानंद से बात की। महाराष्ट के बीड जिले का निवासी मछेंद्रनाथ तुरंत तैयार हो गया। उसने दो करोड़ रुपये मांगे, जिसमें करीब 4 लाख रुपये सहरावत ने उसे दे दिए। स्वामी ने अपने चेले और ड्राइवर पुरुषोत्तम उर्फ मोनू को एक करोड़ में इस सुपारी की सब-लेटिंग कर दी। उसने मोनू को हथियारों के लिए दो लाख रुपये दिए। मोनू ने अपने साथी सुनील मान और अमित को 30 लाख की सुपारी बताई। जिनमें से इन्हें 10-10 लाख रुपये देने की बात थी। पुरुषोत्तम दरअसल खुद 80 लाख रुपये रखने वाला था।
बलजीत से 30 लाख रुपये और सैंट्रो, स्कॉडा और स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई। रोहतक की नहर से दोनों पिस्टल भी मिल गईं। स्वामी की तलाश चल रही है। जांच हो रही है कि फार्म हाउस से कौन नीतेश को दीपक भारद्वाज के मूवमेंट के बारे में खबर लीक कर रहा था। नीरज नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि इस वारदात में नीतेश की मां और बड़े भाई के रोल की जांच की जा रही है।