फर्जी शिक्षक नियुक्‍ति में सीआईडी जांच का आदेश: मिलीं एक साथ चार फर्जी पूनम

Uncategorized

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग में एक ही नाम और वल्दियत की चार सहायक अध्यापिकाओं की नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय सहित बेसिक शिक्षा में फर्जी नियुक्तियों की जांच रिपोर्ट दो माह में पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने बीएसए सिद्धार्थनगर को पूनम पांडेय के नाम से फर्जी नियुक्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने फर्जी तरीके से नियुक्त महिलाओं की इस शर्त पर गिरफ्तारी न करने का निर्देश दिया है कि वे जांच में सहयोग करेंगी। याचिका पर कोर्ट 20 मई को सुनवाई करेगी।

कोर्ट ने फर्जी अध्यापिका श्रीमती सुषमा देवी पत्नी गोविंद त्रिपाठी द्वारा लिए गए वेतन की दो माह में वापसी करने का भी निर्देश दिया है। पैसे को बैंक ड्राफ्ट के जरिए बीएसए के पक्ष में पेश करने को कहा गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रमनाथ ने सिद्धार्थनगर की पूनम पांडेय की याचिका पर दिया है।

आरोप है कि एक ही सर्टिफिकेट व मार्कशीट पर एक ही वल्दियत और नाम पते की चार पूनम पांडेय उ.प्र. में तीन जिलों, आजमगढ़, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। डायट, आजमगढ़ और परीक्षा नियामक अधिकारी की संस्तुति पर जब विभाग ने पूनम पांडेय पुत्री पारसनाथ पांडेय, निवासी बसंतपुर पोस्ट बारन (बेलघाट) जिला गोरखपुर सम्प्रति सहायक शिक्षिका प्राइमरी विालय दनियालपुर, ब्लॉक अहिरौला, जिला आजमगढ़ का वेतन रोक दिया तो पूनम पांडेय ने याचिका दाखिल कर इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जो पत्रावलियां पेश की गईं उससे स्पष्ट हुआ कि एक ही नाम और वल्दियत वाली तीन और यानी कुल चार पूनम पांडेय, बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इनमें पहली पूनम पांडेय, आत्मजा पारसनाथ, ग्राम पोस्ट फरेन्दा खुर्द, सम्प्रति प्राइमरी विालय, अमेरी बाजार, ब्लॉक देशाही, जिला देवरिया, दूसरी पूनम पांडेय आत्मजा पारसनाथ पांडेय, ग्राम पोस्ट फरेन्दा खुर्द, जिला महाराजगंज (बीटीसी कोर्स 2004) सम्प्रति पूर्व माध्यमिक विालय, बरदाही, ननकार, ब्लॉक बांसी सिद्घार्थ नगर (इसके पहले प्राइमरी स्कूल हरसिन्दर कलां, विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर जिला महाराजगंज में नियुक्ति हुई थी) तथा तीसरी पूनम पांडेय आत्मजा पारसनाथ पांडेय निवासी ग्राम शुकुलपुर पोस्ट असौली तहसील खजनी, जिला गोरखपुर (स्पेशल बीटीसी श्रेणी 2007) सम्प्रति प्राइमरी स्कूल मखरिया द्वितीय, विकास क्षेत्र सेसराहा जिला सिद्घार्थ नगर शामिल हैं।

याचिका के अनुसार याची पूनम पांडेय ने बीएड वर्ष 2002 में पास किया और विशिष्‍ट बीटीसी प्रशिक्षण 2009 में उत्‍तीर्ण किया। याची को आजमगढ़ के प्राइमरी स्‍कूल दनियालपुर ब्‍लाक अहिरौला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर 10 अगस्‍त 2009 को सहा यक अध्‍यापक के तौर पर नौकरी मिली। याची को डायट आजमगढ़ के प्राचार्य द्वारा 5 मार्च 2010 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमें बीएड प्रमाण पत्र के फर्जी होने का हवाला दिया गया।