अनुदेशक मामले में फैसला सोमवार को

Uncategorized

teacherप्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति को लेकर उठे विवादों पर हाईकोर्ट अपना फैसला सोमवार को सुनाएगा। फैसला न्यायमूर्ति एपी साही द्वारा रणविजय यादव की याचिका पर दिया जाएगा। याचिका में अनुदेशकों की नियुक्ति की सरकार द्वारा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय करने व जिले के भीतर के ही अभ्यर्थियों को मौका देने की सरकारी फैसले की वैधता को चुनौती दी गयी है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]