राजा भैया पर CBI का शिकंजा, हत्या का केस दर्ज

Uncategorized

raja compलखनऊ। यूपी के डीएसपी जिया उल हक मर्डर केस में सीबीआई ने राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही राजा भैया की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। सीबीआई ने ये मामला डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है। सीबीआई की एक 10 सदस्सीय टीम जांच के लिए इलाहाबाद से आईजी को लेकर कुंडा के लिए रवाना हो चुकी है।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि डीएसपी की पत्नी की ही शिकायत पर इससे पहले यूपी पुलिस ने केस दर्ज किया था। सीबीआई ने इस मामले में 4 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। जिसमें से पहली एफआईआर डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में, दूसरी एफआईआर मारे गए ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के मामले में, तीसरी एफआईआर ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव की हत्या से जुड़ी है। और चौथी एफआईआर कुंडा में उस बवाल से जुड़ी है जो उस दिन कुंडा में हुआ। वहीं अखिलेश सरकार डीएसपी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपकर क्या पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की जुगत में है। ये सवाल तब और अहम हो जाता है जब वही सीबीआई यूपी के खाद्यान घोटाला मामले में राजा भैया के खिलाफ 5 साल बाद भी जांच पूरी न कर पाई हो। आलम ये है कि सीबीआई ने इस मामले में न तो शिकायतकर्ता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया न ही राजा भैया से पूछताछ की। ऐसे में ये जांच कितनी चुस्ती से की जाएगी ये समय ही बताएगा?