दूसरी बार भी मौत को मात दे दी वासे मिर्जा ने

Uncategorized

Hydrabad blastदो बार मौत को मात देने वाली ये कहानी सुन आप दंग रह जाएंगे। हैदराबाद को बम विस्फोटों से दहलाने वाले आतंकवादी किसी भी संगठन के हों, लेकिन उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी कि जान-माल का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। आतंकियों ने विस्फोट के लिए सिनेमाघरों के पास की जगह चुनी और ऐसे समय धमाका किया जब एक सिनेमाघर का शो छूट चुका था।

धमाके के घायलों में वह शख्स भी शामिल है जो मक्का मस्जिद विस्फोट में भी घायल हुआ था। इस बार भी जान बचने पर उसने खुदा का शुक्र अदा किया है। बम विस्फोटों का निशाना बने लोगों ने बताया कि पहला धमाका उस समय हुआ जब वेंकटाद्रि और कोणार्क थियेटर के पास अच्छी-खासी भीड़ थी। चूंकि यहां कई कालेज हैं इसलिए शाम के समय भीड़ रहती ही है। पहला धमाका उस समय हुआ जब एक थियेटर का शाम का शो छूट चुका था और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर थे। बम विस्फोट में घायल समद ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उन्हें कुछ एहसास ही नहीं हुआ। वह अपने दोस्त से मिलने के लिए यहां आए हुए थे। यशोदा अस्पताल में भर्ती एक अन्य घायल वासे मिर्जा ने बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और फिर जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया। वासे ने कहा, खुदा का शुक्र है कि मैं एक बार फिर बचा। उन्होंने बताया कि वह 2007 में मक्का मस्जिद में हुए धमाके में भी घायल हुए थे।