हैदराबाद। शहर के बाहरी इलाके में 3 धमाकों की खबर है। सभी धमाके भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। धमाकों की तीव्रता बहुत ज्यादा होने की पुष्टि गृह सचिव ने की है। वहीं हैदराबाद के पुलिस कमीश्नर ने आतंकी हमले से इनकार नहीं किया है।
ये धमाके हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित दिलसुख नगर में हुए। दो धमाके अलग-अलग सिनेमा हॉल के पास हुए हैं, तो एक बस स्टैंड के पास हुई। ये इलाका हैदराबाद का बिजनेस हब है और भीड़भाड़ वाले इलाके में दोनों ब्लास्ट हुए हैं। सबसे ज्यादा लोग घायल बस स्टैंड के पास हुए धमाके में हुए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में लश्कर का जो मॉड्यूल पकड़ा गया था उसमें भी कहा गया था कि दिलसुख नगर आतंकियों के निशाने पर है। फिलहाल और विवरण की प्रतीक्षा है।
Hyderabad Blast 2013
साभार IBN