चोरी के मामले में रिटायर्ड कर्मचारी के पुत्र को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक दिन पूर्व फतेहगढ़ बेवर रोड स्थित घर से अंगूठियां व चेन चुरा ले जाने के मामले में नागरिकों ने शिनवार को कमालगंज में एक सेवानिवृत नगर पंचायत कर्मी के पुत्र को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। फतेहगढ़ कोतवाली में पूछतांछ के दौरान पकड़े गये युवक ने अंगूठियां उसके पास होने की बात कुबूल की है।

पकड़ा गया युवक राजीव सक्सेना पुत्र विजय कुमार निवासी मोहल्ला जवाहर कमालगंज स्वयं को आगरा की एक फर्म आटो रिस्क मैनेजमेंट का कर्मचारी बताता है। राजीव का एक दोस्त नंदकिशोर पुत्र लल्ला बेवर रोड भोलेपुर में रहता है। शुक्रवार को सायंकाल लगभग साढे छह बजे राजीव अपने दोस्त नंद किशोर के घर आया था। यहां पर नंदकिशोर के घर पर किरायेदार अंशुल रहते हैं। अंशुल टाटा मोटर में नौकरी करते है। अंशुल का आरोप है कि विजय ने उनके घर से उनकी व उनकी बहन की अंगूठियां व चेन चुरा ली। शुक्रवार को अंशुल नंदकिशोर के साथ  कमालगंज पहुंचे। यहां पर जानकारी करने पर राजीव के कमालगंज चौराहे के पास देखे जाने की सूचना मिली। इन लोगों ने राजीव को चौराहे के पास से पकड़कर कमालगंज पुलिस के हवाले कर दिया। यहां से कोतवाली फतेहगढ़ को सूचना दी गयी। कोतवाली पुलिस ने राजीव को फतेहगढ लाकर पूंछ तांछ की तो राजीव ने अंगूठियां उसके पास होने की बात कुबूल कर ली है।