चोरी का आरोप लगा पुलिस ने रात भर ढाया ग्रामीणों पर कहर

Uncategorized

vradhaकमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र में एक तरफ पुलिस चोर उचक्कों को खुली छूट दिये हुए है जिससे क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनायें हो रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटनाओं की खुलासे के नाम पर कमालगंज पुलिस व एसओजी पुलिस क्षेत्र के भोलेभाले ग्रामीणों पर कहर ढा रही है। कमालगंज पुलिस के लिए ग्रामीणों पर कहर ढाना कोई नई बात नहीं। कुछ दिनों पूर्व ही थाना क्षेत्र के टाडा बहरामपुर में पुलिस ने अपनी खुन्नस निकालने को लेकर पूरे गांव को मारपीट कर घायल किया था। वही इतिहास पुराना दोबारा थाना पुलिस दोहराने पर उतारू बीती रात पुलिस ने कमालगंज के ढपलपुर निवासी सात लोगों के घरों में छापा मारकर जमकर कहर ढाया व ग्रामीणों के चूल्हे इत्यादि भी फोड़ दिये। ग्रामीणों के अनुसार अभी भी चार लोग पुलिस हिरासत में हैं।

विदित हो कि बीते दिनों ढपरपुर गांव में स्थित सोनिया किन्नर के घर से लगभग 20 लाख रुपये के जेबरातों की चोरी कर ली गयी थी। जिसके खुलासे को लेकर पुलिस हाथ mahilaपांव मारने में लगी हुई है। जानबूझकर पुलिस असली चोरों को छोड़ भोलेभाले ग्रामीणों पर कहर ढाहने में जुटी हुई है। जिसके तहत चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम ढपलपुर के ही सलीम, मुनीश, लालू, परिवेज, इजहार, कल्लू व भूरा को उठाया था। जिसमें पुलिस ने सलीम, मुनीश व लालू को छोड़ दिया जबकि चार अभी भी पुलिस हिरासत में बताये गये हैं। गांव का आलम यह है कि पुलिस के नाम से ग्रामीण थर्रा रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

ढपलपुर निवासी वृद्वा जैतुन्ना बेगम के पुत्र इलियास उर्फ भूरा को पुलिस ने रात में उठा लिया। जिससे वृद्वा की हालत खराब हो गयी। पुलिस ने वृद्वा के घर की तलाशी ली व चूल्हा इत्यादि भी फोड़ दिया। पुलिस ने आविद, नसीम, नयाब, निजाम आदि के घरों में भी बक्सों इत्यादि की तलाशी ली व पूछताछ की।grameen

पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर के घर हुई लाखों की चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस पूरी ताकत लगा रही है। जिसके चलते पुलिस ने ढपलपुर में जमकर कहर बरपाया। बच्चा बूढ़ा व जवान जो भी मिला पुलिस ने उसके साथ बदसलूकी की। लेकिन कमालगंज थाना पुलिस इस सम्बंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गांव में दहशत का ताण्डव बना हुआ है।