पिंकी हत्याकाण्ड: 20 दिन बाद भी जांच के लिए शहर व कन्नौज पुलिस में मची खींचातानी

Uncategorized

FARRUKHABAD: बीते 31 जनवरी की रात शहर क्षेत्र के चांदपुर निवासी 18 वर्षीय पिंकी यादव पुत्री रामचन्द्र यादव का शव पड़ोसी जनपद कन्नौज के गांव रंगियनपुरवा में बरामद हुआ था। कन्नौज पुलिस ने मुख्य आरोपी को शहर कोतवाली से सम्पर्क करके चांदपुर से पकड़ा लिया था। चार दिन बाद शहर कोतवाली से मुख्य आरोपी को छोड़ भी दिया था। लेकिन जब जांच का नम्बर आया तो कन्नौज कोतवाली व शहर कोतवाली के बीच घटना स्थल को लेकर पाले खिच गये। जिसके नतीजे पर २० दिन गुजर जाने के बाद भी अभी यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर जांच कौन सी पुलिस करेगी।

विदित है कि पिंकी हत्याकाण्ड में उसके भाई रवी की तहरीर पर कन्नौज पुलिस ने हत्या अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी शरद कटियार पुत्र जगवीर कटियार को बीती चार जनवरी को ही हिरासत में ले लिया था। लेकिन सीमा विवाद दोनो जनपदों के बीच तफ्तीश में आ गया है। कन्नौज पुलिस पिंकी की हत्या फर्रुखाबाद में होना बता रही है तो वहीं शहर कोतवाली के अनुसार हत्या जब कन्नौज में हुई तो तफ्तीश भी कन्नौज पुलिस ही करेगी। आखिर चार दिन चली इस माथापच्ची के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शरद कटियार को उसके भाई शोहित के सुपुर्द कर दिया। वहीं अभी तक पुलिस इस मामले को जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाले हुए है। पिंकी के परिजन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से भी मिले थे। इसके बाद भी अभी कोई खास तफ्तीश पुलिस ने नहीं की है और कन्नौज व शहर कोतवाली की पुलिस एक दूसरे पर घटना थोपने के चलते २० दिन गुजार चुकी है। कन्नौज पुलिस यह बात मानने से इंकार कर रही है कि घटना उसके कोतवाली क्षेत्र में हुई है।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में कन्नौज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि ३१ जनवरी की रात पिंकी की चीख फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली के अन्तर्गत चांदपुर स्थित उसके गांव में ही सुनाई दी थी इसका मतलब घटना भी वहीं की है हत्या फर्रुखाबाद में करके शव कन्नौज में फेंका गया है। मामले की जांच वह पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को भेज चुके हैं।

वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि उनके पास अभी पिंकी हत्याकाण्ड के सम्बंध में कोई जांच नहीं आयी है। कन्नौज पुलिस मामले को टरकाने का प्रयास कर रही है।

मामले के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कन्नौज पुलिस ने फतेहगढ़ को कोई जांच रिपोर्ट नहीं भेजी है। जांच आने पर कार्यवाही करायी जायेगी।

सूत्रों की मानें तो शहर कोतवाली पुलिस पिंकी हत्याकाण्ड के खुलासे के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने में लग गयी है। इससे यह साबित होता है कि पुलिस के पास जांच आने के बाद वह पूरे प्रकरण को उजागर होने देना नहीं चाहती।