सीएमओ द्वारा मंच पर ‘जय भीम’ के नारे पर दंग रह गये लोग

Uncategorized

cmo rakseh kumarफर्रुखाबाद: प्रदेश में सरकार भले ही बदल गयी हो, लोगों के जेहन से पिछली बसपा सरकार की हनक धूमिल हो गयी हो लेकिन जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के दिलो दिमाग में आज भी बसपा सरकार के प्रति सम्मान नजर आ रहा है। जिसका उदाहरण सीएमओ राकेश कुमार ने उस समय जनता के सामने पेश कर दिया जब उन्होंने कायमगंज में हुए एक नेत्र शिविर के दौरान अपने सम्बोधन ‘जय भीम-जय भारत’ से खत्म किया।

रविवार को लायन्स क्लब कायमगंज की ओर से पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव के इंटर कालेज में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। नेत्र शिविर में जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सीएमओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इस तरह के शिविर लगाकर आपरेशन अनुमति की प्रक्रिया काफी जटिल हो गयी है। पूरे जिले में केवल बारह सौ रोगियों के आपरेशन संस्थायेंक र सकती हैं। जिसमें सात सौ आपरेशन अब तक हो चुके हैं। लायंस क्लब और आपरेशन कराना चाहता है तो उनकी कोशिश होगी कि ढाई सौ रोगियों के आपरेशन की अनुमति उन्हें दिलायी जा सके।

[bannergarden id=”8″]

जब सीएमओ राकेश कुमार ने अपना सम्बोधन समाप्त किया तो उन्होंने जय भीम, जय भारत कहा। जिसे सुनकर मंचासीन एवं पांडाल में मौजूद भीड़ सन्न रह गयी। और लोग चर्चा करने लगे कि ऐसा नारा बसपा शासनकाल में लगता था, वह भी बसपा की मंचों पर सुना जाता था। इस तरह का नारा किसी अधिकारी को लगाते कभी नहीं सुना गया। फिलहाल सीएमओ द्वारा जय भीम जय भारत का नारा लगाया जाना जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस सम्बंध में सीएमओ राकेश कुमार ने बताया कि लगता है लोगों से सुनने में गलती हुई होगी मैने ‘जय भारत जय हिन्दुस्तान’ कहा था, जय भीम जय भारत नहीं।