शोध सिद्धान्त सेमिनार में छात्र छात्राओं ने सीखे गुर

Uncategorized

pd studentrajeev chaturvedivijay singh vidrohi फर्रुखाबाद: नेकपुर स्थित सिटी पब्लिक डिग्री कालेज में शोध सिद्धान्त सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि डा0 राजीव चौधरी ने कहा कि आज शोध के छात्र मात्र डिग्री लेने के लिए शोध करते हैं, डिग्री लेने के बाद उनका शोध से ध्यान हट जाता है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आ रही है।

रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा0 राजीव चौधरी ने कहा कि आज का छात्र पीएचडी की डिग्री ले लेता है उसके बाद उसके बारे में दोबारा शोध नहीं करते। जिससे शिक्षा का स्तर वहीं पर थम जाता है। छात्र मात्र डिग्रियों पर ही अपना ध्यान केन्द्रित रखते हैं। उन्होंने कहा कि शोध छात्र छात्राओं को डिग्री मिलने के बाद भी ध्यान रखना चाहिए कि उस विषय पर और भी शोध किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में मैथडोलाजी रिसर्च सेमिनार का कार्यक्रम पहली बार हुआ है।

[bannergarden id=”8″]

डा0 चौधरी ने बताया कि उन्होंने अब तक 200 सेमिनार आयोजित की हैं, जिनमें छात्र छात्राओं को शोध पर अपना ध्यान केन्द्रित रखने के जानकारियां दी गयीं व प्रेरित किया गया। वह श्रीलंका व मलेशिया सरकारों द्वारा इसके लिए सम्मानित भी किये जा चुके हैं। इस दौरान एमएड व बीएड के छात्र छात्राओं के अलावा अन्य प्रोफेसर ने भी डा0 चौधरी द्वारा बतायी गयीं बारीकियों को ग्रहण किया। संचालन शैलजा द्विवेदी ने किया।

इस दौरान कालेज के प्रबंधक विजय सिंह विद्रोही व उनके पुत्र जीतू विद्रोही के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।