आम जनता से विनम्र व्यवहार करें सपाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास पर आयोजित की गयी बैठक में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, समाजवादी शिक्षक सभा आदि संगठनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी को हिदायत दी गयी कि आम जनता से विनम्र व्यवहार करें। जिससे आम जनता की नजर में समाजवादी पार्टी व उसके कार्यकर्ताओं के प्रति छवि अच्छी बने।

जिला उपाध्यक्ष राजीव शाक्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सभी पार्टी आला कमान के नेतृत्व व निर्देश का पालन करें। सपा सरकार सभी समाजों को समान रूप से देखते हुए योजनायें बना रही है।

जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि संगठन के लोगों के आचार विचार से ही पार्टी की छवि बनती है। इसीलिए सपा कार्यकर्ताओं को आम जनता के साथ विनम्र व्यवहार करना चाहिए। जिससे संगठन की तरफ आम जनता का झुकाव बढ़ेगा।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान के अलावा सतीशचन्द्र आर्या, विश्वनाथ यादव, संजय कठेरिया, विमल कुमार, वीरेन्द्र सिंह यादव, रवीन्द्र सिंह, राकेश प्रजापति, ताराचंद बाथम, सुशील पाल, केशव सिंह, दरबारीलाल, अरुण कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।