प्रेमिका की शादी होने पर प्रेमी ने खुद को किया तेजाब डालकर मौत के हवाले

Uncategorized

tejabफर्रुखाबाद: इस आधुनिक युग में भी कभी कभी ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं कि बाकई में लगता है कि सच्चे प्रेमी अगर अपने पर आ जायें तो वह समाज व कानून से भी नहीं डरते। लेकिन जब प्रेम एकतरफा हो या सामाजिक विकृति उसे चारो तरफ से घेर ले और प्रेमी को कोई रास्ता नजर नहीं आये तो वह मौत को गले लगाने से नहीं चूकता। जीता जागता उदाहरण नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरतल में देखने को मिला। जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी होने की रात ही खुद को तेजाब डालकर मौत के मुहं में समा दिया। सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

वर्षों पहले बरतल गांव में देवकीनंदन के पुत्र श्यामबिहारी के साथ गांव की ही एक लड़की से प्यार का बीज पौधे में बदला तो दोनो परिवार इस बात से राजी नहीं थे। जिस पर 14 मई 2012 को श्यामबिहारी प्रेमिका के साथ रफूचक्कर हुआ तो लड़की के परिजनों ने गांव के ही श्यामजी पुत्र रामशरन, गौतम पुत्र आशाराम, लालू पुत्र बीरपाल के साथ श्यामबिहारी के खिलाफ थाना नबावगंज में मुकदमा पंजीकृत करवाया। 20 मई को दबाव पड़ने पर लड़की वापस आ गयी। तब से दोनो परिवारों में आपसी द्धन्द चल रहा है। लड़की की शादी कहीं तय कर दी गयी जिस पर श्यामबिहारी काफी निराश हुआ।

[bannergarden id=”8″]

शुक्रवार को प्रेमिका के हाथ पीले हुए और वह किसी और का मंगलसूत्र अपने गले में पहनकर विदा हुई तो यह बात श्यामबिहारी को हजम नहीं हुई। बीती शाम तकरीबन 6 बजे उसने शौच जाते समय अपने ऊपर घातक तेजाब डाल लिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे एम्बुलेंस से थाने ले गये। थाने से उसे उपचार के लिए भेजा गया तो परिजनों ने उसे स्थानीय स्वास्थ्यकेन्द्र में घायल श्यामबिहारी को पहुंचाया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे लोहिया अस्पताल में रिफर कर दिया गया। जहां रात तकरीबन 11 बजे श्यामबिहारी ने अंतिम सांस ली। मृत श्यामबिहारी के भाई अटलबिहारी ने लड़की के परिजनों पर मारपीट कर तेजाब डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है। अस्पताल पहुंचे आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नबावगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बिलकुल गलत है। युवक ने प्रेम प्रसंग में तेजाब डालकर खुद आत्महत्या की है। मारपीट के कोई निशान उसके शरीर पर नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी। जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।