राशन वितरण में धांधली के खिलाफ डीएम के सामने पेश हुए कांग्रेसी

Uncategorized

sdmफर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त अंत्योदय योजना के तहत चलायी गयी गरीब जनता को सस्ती दरों पर 30 किलो गेहूं व 40 किलो चावल प्रति माह वितरण में हुई धांधली के खिलाफ शहर कांग्रेस ने तहसील दिवस पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय पर शिकायत की।

[bannergarden id=”8″]

कांग्रेस शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे नागरिकों ने तहसील दिवस में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत की कि प्रदेश सरकार द्वारा अतिरिक्त अंत्योदय योजना के तहत कोटेदारों ने जो राशन वितरण  किया है उसमें पूरी तरह से धांधली हुई है। यहां तक कि बार्ड नम्बर 25 में किसी भी गरीब को यह लाभ नहीं मिला। वितरण सूची में अपात्रों को अनाज दिया गया। नागरिकों ने इस सम्बंध में जांच की मांग की।

इस दौरान संजीव मिश्रा कल्लू, वीरेन्द्र मिश्रा, मुन्ने खां, मोहम्मद दीवान, फूल मियां, नूर मोहम्मद, इरशाद खान, शाहिद खां, महताब, आरिफ, जवाहरलाल कठेरिया, बलबीर कठेरिया, लियाकत खां आदि मौजूद रहे।