यह कैसा मतदाता सप्ताह: बीएलओ ने परिचय पत्र के लिए ग्रामीणों से वसूले 50-50 रुपये

Uncategorized

indexनबावगंज (फर्रुखाबाद): जहां एक तरफ शासन व प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 25 दिसम्बर को मतदाता दिवस मनाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। वहीं जनपद के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते बीएलओ शासन की योजना पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं। निर्वाचन आयोग की भावी योजना को चौपट करने में जुटी नबावगंज क्षेत्र के ग्राम बरतल की बीएलओ ने ग्रामीण मतदाताओं को परिचय पत्र देने के लिए 50-50 रुपये वसूल लिये। सूचना उच्चाधिकारियों तक को दी गयी है। [bannergarden id=”8″]

विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय ढभौआ में तैनात शिक्षामित्र अखिलेश कुमारी की बीएलओ ड्यूटी बरतल ग्राम सभा के ग्राम दौलतपुर व सलेमपुर में लगायी गयी थी। अनजान व अनपढ़ ग्रामीण मतदाताओं से नाजायज फायदा उठाते हुए बीएलओ अखिलेश कुमारी ने ग्रामीणों से 50-50 रुपये वसूलने शुरू कर दिये। जिसका कुछ जागरूक ग्रामीणों ने विरोध किया तो इसकी जानकारी पाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुमित शाक्य प्राइमरी विद्यालय बरतल में जा धमके। जहां उन्होंने हंगामा काट दिया। शिक्षामित्र ने कहा कि कायमगंज जाते हैं तो खर्चा आ जाता है। लेकिन सपा नेता ने शिक्षामित्र की जमकर क्लास लगाने के साथ ही उच्चाधिकारियों तक को सूचना दे दी। जिसके बाद बीएलओ ने सभी ग्रामीणों के रुपये वापस कर दिये।

इस सम्बंध में एसडीएम ने बताया कि बीएलओ द्वारा वसूली करने की सूचना मिली थी। जिस पर बीएलओ को चेतावनी दे दी गयी है कि भविष्य में ऐसी शिकायत आयी तो उसके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।