सफाईकर्मियों ने की वेतन दिलाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में जहां एक ओर अधिकांश सफाईकर्मी तैनाती के ग्रामों में काम नहीं कर रहे हैं। सफाईकर्मी अधिकारियों व प्रधानों से साठगांठ कर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। वहीं प्रशासन भी सफाईकर्मियों के वेतन में लेटलतीफी किये हुए है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश ग्राम सफाईकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सफाईकर्मियों ने धरना देकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

सफाईकर्मियों ने मांग की कि वेतन न मिलने से वह लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। सफाईकर्मियों को बीते 7 माह से वेतन नहीं मिल सका है। जिससे उनकी रोज मर्रा की जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं। सफाईकर्मियों ने कहा कि यदि दीपावली तक वेतन नहीं मिला तो भूख हड़ताल की जायेगी। सीडीओ ने सफाईकर्मियों को आश्वासन दिया कि दीपावली तक तीन माह का वेतन और एरियर भुगतान कर दिया जायेगा। इसके बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।

इस दौरान आजाद सिंह ब्लाक अध्यक्ष कमालगंज, मुकेश मीडिया प्रभारी, रवीश कुमार गौतम, राधेश्याम, प्रमोद बाबू, रीता शर्मा, वीना देवी, विपिन कुमार, दानवीर सिंह यादव, अरविंद सिंह, रेखादेवी, अनूप कुमार, दिलीप कुमार, गणेश बाबू सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।