पालीटेक्निक में फार्म जमा करने को लेकर भटके छात्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फार्मों का पहले तो बमुस्किल वितरण शुरू हो पाया और अब कालेज दोहरी मुसीबत में पड़ रहा है। जहां एक तरफ फार्म लेने के लिए अभ्यर्थियों की लम्बी लाइनें लग रहीं हैं तो वहीं कालेज प्रशासन ने फार्म जमा करने की व्यवस्था अभी तक नहीं की है। जिससे अभ्यर्थी निराश होकर लौट रहे हैं।

फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड स्थित पालीटेक्निक कालेज में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए फार्मों का वितरण सोमवार से शुरू करा दिया गया था। फार्म वितरण शुरू होने वाले दिन ही अभ्यर्थियों को दोपहर बाद फार्म उपलब्ध हो पाये थे। क्योंकि कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। फार्म वितरण के दो दिन बाद भी अभी तक कालेज प्रशासन ने फार्म जमा करने के लिए काउंटर तक नहीं खोले हैं। जिससे दूर दराज से प्रवेश फार्म जमा करने आये अभ्यर्थी निराश होकर लौट गये।

इस सम्बंध में कालेज के प्रधानाचार्य डी के वर्मा ने बताया कि 28 जनवरी से फार्म जमा करने की प्रक्रिया कालेज में शुरू कर दी जायेगी।