फर्रुखाबाद: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ के लिए प्रशासन अभी से ही चौकसी बरतने में जुटा है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की तरफ से चार सीओ, 12 दरोगा, 30 सिपाहियों के अलावा एक कंपनी पीएसी तैनात की गयी है।
सोमवार को होने वाले मकर संक्रांति के गंगा स्नान को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर व सदर कोतवाल रूम सिंह ने घटियाघाट बंधा पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की रणनीति बनायी। इसके साथ ही वाहन पार्किंग के लिए जगह निर्धारित की गयी। आने जाने वाले रास्तों पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी। वहीं मेले में जाने वाले रास्तों पर चार बैरियर लगाये गये। चारो बैरियरों पर एक एक दरोगा की तैनाती की गयी है।
इसके अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 30 सिपाही, 12 दरोगा व एक कंपनी पीएसी चार सीओ की निगरानी में तैनात रहेंगे।